Thursday, October 30, 2025
HomeCRIME NEWSजिम फैक्ट्री खोलने के विरोध में हंगामा

जिम फैक्ट्री खोलने के विरोध में हंगामा

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिविल लाइन थानांतर्गत सूरजकुंड में एक गली में जिम के उपकरण बनाने फैक्ट्री खोलने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि एक पक्ष ने अभद्रता कर देख लेने की धमकी तक दी। बाद में पीड़ित पक्ष ने सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।

पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि शकुन्तला कौशिक वाली गली में शकुन्तला जूनियर हाई स्कूल था। वो अब बन्द हो चुका है। उसके स्वामी शास्त्रीनगर में रहते है। वह इस शकुन्तला स्कूल के परिसर को जिम का सामान बनाने वालों को दे रहे हैं। जबकि गली की शुरुआत में भी इन लोगों के जिम बनाने का कारखाना है। इनके कारण पूरा मौहल्ला परेशान है। गली के लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। व गली के अन्दर ही सामान वाहनों में लोड किया जाता है।

मौहल्ले वालों ने पुलिस से कहा कि गली के अंदर फैक्ट्री बनी तो हालात और खराब होंगे। सुबह के वक्त जब लोगों ने विरोध किया तो अम्बुज कौशिक, बीजेपी नेता नीरज  कौशिक, वर्षा कौशिक नितिन सचदेवा समेत कई लोगों ने गाली गलौज कर अभद्रता कर मारपीट करने लगे। शिकायत करने वालों में राजरानी त्यागी, सत्या देवी शर्मा, सरोज, सुशीला, विवेक चौहान, विपुलेश शर्मा, बीना शर्मा, लता शर्मा, प्राची रस्तोगी, ममता और अर्चना आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments