– 30 जिलों में छाया घना कोहरा कोहरा, विजिबिलिटी शून्य से 10 मीटर तक सिमटी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। शिमला, मनाली और नैनीताल जैसे हिल स्टेशनों से भी ज्यादा सर्दी पड़ रही है। इस बीच नए साल पर पश्चिमी यूपी में मथुरा, हाथरस, बदायूं और फरुर्खाबाद समेत कई जिलों में हुई बूंदाबांदी ने ठिठुरन बढ़ा दी। प्रदेश में सीजन में पहली बार रात के वक्त न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

शुक्रवार सुबह लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी समेत 30 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कई जगह विजिबिलिटी शून्य से 10 मीटर तक सिमट गई। कोहरे के चलते इटावा में दो ट्रकों की टक्कर हो गई। विजिबिलिटी काफी कम होने से ट्रक ने आगे चल रहे दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। जिससे ड्राइवर केबिन में फंसकर जिंदा जल गया।
कोहरे के चलते गोरखपुर समेत तमाम शहरों में 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। 10 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हैं, जबकि कई देरी से उड़ान भर रही हैं। वहीं, शीतलहर की वजह से गोरखपुर-कानपुर में आज सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बाकी शहरों में स्कूल बदले हुए समय यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश बाराबंकी में सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 3त्उ रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद गोरखपुर में पारा 4.4 डिग्री, हरदोई में 4.5डिग्री, अयोध्या 5डिग्री और सुल्तानपुर में 5.2डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी लखनऊ में पारा 7 डिग्री रहा और सुबह से अच्छी धूप खिली रही।
मौसम विभाग ने अगले चार दिन भीषण कोल्ड-वेव की चेतावनी जारी की है। घने कोहरे के बीच सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है। लोगों को सतर्क रहने और जरूरी न होने पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया प्रदेश में अगले 3 से 4 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता बेहद कम रहेगी, वहीं रात का तापमान सामान्य से कम रहेगा।

