Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknowUP Weather Update: कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

UP Weather Update: कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

– मोंथा का असर, लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में गिरा पारा

लखनऊ। चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार की सुबह गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। मौसम विभाग के मुताबिक 29 से 31अक्तूबर के बीच मोंथा के असर से उत्तर प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी इलाकों प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, मिजार्पुर, चंदौली, भदोही आदि में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।

मंगलवार को यूपी के दक्षिणी जिलों सोनभद्र, वाराणसी के साथ ही बुंदेलखंड के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को सोनभद्र में सर्वाधिक 65 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके बाद बुंदेलखंड के झांसी में 51 मिमी और उरई में 48.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 अक्तूबर यानी मंगलवार की सुबह मोंथा चक्रवात गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। यूपी में सबसे ज्यादा असर प्रदेश के दक्षिणी और बिहार से सटे पूर्वांचल के जिलों पर पड़ेगा और इन इलाकों में तेज हवा व गरज चमक के साथ अच्छी बारिश होगी। चक्रवात गुजरने के बाद एक नवंबर से दिन के तापमान में दोबारा बढ़त देखने को मिलेगी।

बेमौसम बारिश से धान के किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

मौसम केअचानक करवट लेने और कई इलाकों में हुई बारिश और बूंदाबांदी से प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ गई है। धान की फसल या तो कटकर खेतों में पड़ी है या कटाई के इंतजार में खड़ी है। ऐसे में बारिश से फसल भीगने और खराब होने का खतरा है। किसानों को नुकसान की चिंता सताने लगी है।

दो दिन में 8.2 डिग्री लुढ़का दिन का पारा

राजधानी के मौसम में अचानक आए बदलाव से बीते दो दिनों में दिन के तापमान में 8.2 डिग्री की गिरावट आई है। लगातार दो दिनों से दिन में छाई बदली से दोपहर और शाम का फर्क मिट गया है। बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी से हवा में अच्छी खासी ठंडक घुलने से मौसम सुहाना हो गया है।अक्तूबर में दिसंबर जैसी ठंड का अहसास होने लगा है। मंगलवार की सुबह पार्को में टहलते दिखे कुछ बुजुर्ग ठंड से निपटने को गर्म कपड़े पहने नजर आए। इधर सोमवार की रात को भी रुक रुक कर बूंदाबांदी हुई जो मंगलवार को दिन में भी जारी रही और छठ के त्योहार पर पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए।

आज दिन के पारे में उछाल के आसार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बुधवार को लखनऊ में धूप-छांव का मौसम रहने के आसार हैं। साथ ही दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री की उछाल की संभावना है। हालांकि बृहस्पतिवार को मोंथा चक्रवात के असर से दोबारा पारे में उतार-चढ़ाव के संकेत हैं। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री की गिरावट के साथ 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का पारा 3.3 डिग्री की गिरावट के साथ 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments