spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknowUP Weather: आज से टूटेगी मानसूनी सुस्ती, दक्षिण-तराई के इलाकों के लिए...

UP Weather: आज से टूटेगी मानसूनी सुस्ती, दक्षिण-तराई के इलाकों के लिए चेतावनी

-

  • उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।

लखनऊ। यूपी में दो दिन की मानसूनी सुस्ती के बाद मौसम आज से फिर प्रदेश पर मेहरबान होने जा रहा है। आज 12 जिलों भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश में मानसूनी ट्रफ लाइन के दक्षिण की ओर खिसकने से बीते दो दिनों से सोनभद्र, मिजार्पुर, ललितपुर, चंदौली, प्रयागराज, चित्रकूट, वाराणसी आदि में अच्छी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश के दक्षिणी और तराई हिस्सों के 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 48 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी ट्रफ लाइन अब उत्तर की ओर खिसक रहा है इसके असर से आने वाले दो दिनों तक मानसून की सक्रियता मध्य और पश्चिमी यूपी में भी बढ़ेगी। यही वजह है कि मौसम विभाग ने रविवार के लिए पश्चिमी यूपी के मेरठ मंडल, उत्तराखंड और दिल्ली से सटे कुल 10 जिलों भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।

शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक ललितपुर में 55 मिलीमीटर तो वहीं चित्रकूट में 51 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय ट्रफ उत्तर की ओर शिफ्ट हो रही है। रविवार के बाद पश्चिमी और मध्य यूपी में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

यहां है भारी बारिश की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिजार्पुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी व आसपास के इलाकों में।

यहां है मेघगर्जन व वज्रपात की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिजार्पुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts