spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknowUP Weather: छह जिलों में भारी बरसात की चेतावनी

UP Weather: छह जिलों में भारी बरसात की चेतावनी

-

 – बाढ़ और बारिश के बीच आए मानसून थमने के संकेत।

लखनऊ। यूपी में मानूसन पूरी तरह से सक्रिय है। प्रदेश के बीस जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इस बीच मौसम विभाग ने सात अगस्त के बाद मानसून थमने के संकेत दिए हैं। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार मानसूनी बारिश से प्रयागराज, वाराणसी समेत प्रदेश के लगभग 20 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। कई इलाकों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और जलभराव का संकट पैदा हो गया है। मंगलवार को बिजनौर में प्रदेश में सर्वाधिक 248 मिमी बारिश दर्ज की गई। बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत आदि में भी अच्छी बारिश देखने को मिली।

मौसम विभाग ने बुधवार को पश्चिमी तराई इलाके के बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली समेत छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। बृहस्पतिवार से मानसूनी बारिश थोड़ा थमेगी और लोगों को फौरी तौर पर राहत मिलेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पिछले दिनों सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ा है। इसके असर से यूपी में हो रही भारी बारिश बृहस्पतिवार से कमजोर पड़ेगी। हालांकि इस दौरान कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी की परिस्थितियां बनी रहेंगी।

यहां भारी बारिश की चेतावनी

बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts