– 27 दिसंबर तक स्कूलों में अवकाश रहेगा जारी।
लखनऊ। यूपी में भीषण सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और गलन की चेतावनी जारी की है। आने वाले दिनों के लिए पूवार्नुमान भी जारी हुआ है। पहाड़ों पर गिरी बर्फ और वहां से आ रही गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवाओं का असर प्रदेश में देखने को मिला है। मौसम विभाग का कहना है कि ठंडी पछुआ हवाओं के असर से अगले दो-तीन दिनों में यूपी में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। गुरुवार को ठंड अपने चरम रूप में दिखी। लखनऊ सहित आसपास के कई जिलों में घने कोहरे की लेयर दिखी।

बुधवार को पश्चिमी यूपी में गलन में इजाफा हुआ और कोहरे के घनत्व में भी कमी आई। वहीं पूर्वी यूपी और तराई में अभी घने कोहरे का प्रकोप बरकरार है। ऐसे कई इलाकों में दोपहर बाद धूप खिली। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए पूर्वी यूपी के 27 जिलों में घने कोहरे का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी यूपी और तराई के 21 जिलों के लिए शीत दिवस यानी दिन के तापमान में भारी गिरावट की संभावना जताई है।
इन जिलों में सुबह दृश्यता रही शून्य
घने कोहरे की वजह से बुधवार को सुबह प्रयागराज, कानपुर, बरेली और सहारनपुर में दृश्यता शून्य हो गई।वहीं बहराइच में 20 मी., इटावा में 40 मी., अमेठी, अयोध्या, सोनभद्र और वाराणसी में 50 मीटर दृश्यता दर्ज हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड और हिमांचल के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के असर से गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवाएं यूपी तक पहुंच रही हैं। इसके असर से अगले दो-तीन दिनों में दिन व रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरे के घनत्व में भी कमी आएगी।
घने कोहरे का अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिजार्पुर, भदोही, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे का आॅरेंज अलर्ट है।

