26 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थी होंगे शामिल।
UP Police Exam 2024:यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 20 अगस्त 2024 को 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है, यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी, शुक्रवार से शुरू हो रही इस परीक्षा में यूपी के साथ-साथ 26 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इस परीक्षा में मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत 26 राज्यों के कैंडिडेट शामिल होंगे, यूपी के बाद बिहार के अभ्यर्थी इस परीक्षा में सबसे ज्यादा संख्या में शामिल होंगे। देखें किस राज्य से कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल-
बिहार के 2,67,296
मध्य प्रदेश 98,400
राजस्थान 97,276
हरियाणा 74,767
दिल्ली 42,260
झारखंड 17,112
उत्तराखंड 14,627
पश्चिम बंगाल 5512
पंजाब 3404
महाराष्ट्र 3151 अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा में होंगे शामिल।
31 अगस्त तक परीक्षा होगी, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 20 अगस्त 2024 को 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
पिछली बार फरवरी में हुई इस परीक्षा में धांधली सामने आने के बाद एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था, अब री-एग्जाम में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए परीक्षा के आयोजन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
अभ्यर्थियों की सुविधा व बेहतर टाइम मैनेजमेंट के लिए, यूपीपीआरपीबी vs सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में दीवार घड़ी (वॉल क्लॉक) लगाए जाने का फैसला लिया है। पेपर के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा की सुविधा भी दी गई है। ऐसे में उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर बिल्कुल फ्री में पहुंच सकते हैं, फ्री बस सर्विस का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले जाने होंगे, कैंडिडेट्स को बस कंडक्टर को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
होगा KYC वेरिफिकेशन
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि एग्जाम में इस बार कोई भी गड़बड़ी और नकल रोकने के लिए सिविल पुलिस के साथ एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को भी लगाया गया है। पेपर लीक से बचने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग किया जाएगा, इसके अलावा परीक्षा केंद्र में जो भी कैंडिडेट्स एग्जाम देने पहुंचेंगे उनका KYC वेरिफिकेशन कराया जाएगा। कैंडिडेट्स का बायोमीट्रिक अटेंडेंस और आधार कार्ड भी लिया जाएगा।
होगी CCTV की नजर
हर कैंडिडेट पर पुलिस और बोर्ड की हर वक्त नजर रहेगी, परीक्षा केंद्र का ऐसा कोई कोना नहीं होगा जहां सीसीटीवी ना हो। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, हर परीक्षा केंद्र पर एक कंट्रोल रूम होगा। जिले के सभी कंट्रोल रूम को जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। सभी जिलों के कंट्रोल रूम पर स्टेट कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी, कंट्रोल रूम पर अपर जिलाधिकारी स्तर का अफसर तैनात रहकर नजर रखेगा।