Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजल्द घोषित हो सकता है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट

जल्द घोषित हो सकता है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट


शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए री-एग्जाम का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद विभाग की ओर से आंसर की जारी की जा चुकी है जिसके बाद अब रिजल्ट जारी होने की बारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पुलिस कॉन्स्टेबल रिटेन एग्जाम का रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी किया जा सकता है, हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक इस बारे में आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। नतीजे आॅनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। रिटेन टेस्ट जारी होने के बाद जो भी अभ्यर्थी निर्धारित कटआॅफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे शारीरिक मानक परीक्षण चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। पीईटी एवं पीएसटी के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद शेड्यूल की घोषणा कर दी जाएगी।

रिजल्ट इस तरीके से कर सकेंगे चेक

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर नोटिस में परिणाम के उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन होगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।अभ्यर्थी इस भर्ती के अगले चरण में सफल होने के लिए अभी से दौड़ आदि की प्रैक्टिस स्टार्ट कर दें। पीईटी में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments