– 10वीं एवं 12वीं कक्षा का टाइम टेबल विषय एवं तिथि के अनुसार चेक कर सकते हैं।
मेरठ। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की ओर से वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक संपन्न होंगी। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दी गई टेबल से भी 10वीं एवं 12वीं कक्षा का टाइम टेबल विषय एवं तिथि के अनुसार चेक कर सकते हैं।

विषय एवं सब्जेक्ट के अनुसार टाइम टेबल : हाई स्कूल का पहला पेपर हिंदी, प्रारंभिक विषय का वहीं अंतिम पेपर कृषि का आयोजित होगा। इसी प्रकार इंटरमीडिएट का पहला पेपर हिंदी एवं सामान्य हिंदी का एवं आखिरी पेपर 12 मार्च को कंप्यूटर विषय का आयोजन होगा।
यूपी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक संपन्न करवाई जाएंगी।
52 लाख से अधिक छात्र लेंगे बोर्ड परीक्षाओं में भाग : वर्ष 2026 बोर्ड परीक्षाओं के लिए दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 5230297 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। हाई स्कूल में 2750945 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं जिसमें से 1438683 बालक एवं 1312263 बालिकाएं रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा 12वीं कक्षा में 2479352 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिसमें से 1303012 छात्र और 1176340 छात्राएं रजिस्टर्ड हैं।
प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में हो सकते हैं संपन्न
यूपी बोर्ड परीक्षाओं से पहले हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन जनवरी 2026 माह में करवाया जा सकता है। प्रैक्टिकल एग्जाम स्कूल में ही आयोजित होंगी। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से कुछ दिन पहले स्कूल में भेज दिए जायेंगे। इसके बाद छात्र अपने स्कूल से संपर्क करके क्लास टीचर या प्रिंसिपल से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड आॅनलाइन प्राप्त नहीं किया जा सकेगा।



