Wednesday, April 16, 2025
HomeEducation Newsयूपी बोर्ड परीक्षा: सावधानी से भरें ओएमआर शीट, गलती हुई तो कटेंगे...

यूपी बोर्ड परीक्षा: सावधानी से भरें ओएमआर शीट, गलती हुई तो कटेंगे नंबर

– बोर्ड सचिव द्वारा वेबसाइट पर ओएमआर शीट की डमी डाली गई
– हाई स्कूल परीक्षा से पहले छात्र डमी ओएमआ शीट भरकर करें अभ्यास


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। 22 फरवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में छात्रों को परंपरागत उत्तर पुस्तिका के साथ ओएमआर शीट भी दी जाएगी। छात्रों द्वारा ओएमआर भरने में यदि एक गलती भी हुई तो नंबर कट जाएंगे क्योंकि ओएमआर का मूल्यांकन स्कैनिंग मशीन और कंप्यूटर से होगा। ऐसे में ओएमआर पर भरा जाने वाला विवरण गलत होने पर ओएमआर का मूल्यांकन ही नहीं किया जाएगा। दसवीं के छात्रों सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बोर्ड सचिव की ओर से बोर्ड की वेबसाइट पर ओएमआर शीट का नमूना और उसे भरने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

 

खबर फटाफट : 20 Feb 2024 News Bulletin | Video || SHARDA EXPRESS

 

बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को तैयारी कर लेनी चाहिए। इसके लिए ध्यान रखें कि परीक्षा देते समय केवल काले या नीले बॉल पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरें। साथ ही प्रत्येक प्रश्न का उत्तर, उत्तर पत्रक में दिए गए क्रमांक के सामने संबंधित गोले में निशान लगाकर दें। हर प्रश्न के चार विकल्प हैं। ओएमआर पर व्हाइटनर का प्रयोग न करें तथा उसे खुरचें नहीं अन्यथा उत्तर का मूल्यांकन नहीं होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर केवल एक ही पूरे गोले में गहरा व पूरा निशान लगाकर दें। उत्तर के लिए दिए गए सही गोले में निशान लगाएं और उत्तर पत्रक पर अन्य कहीं कोई निशान न लगाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments