Wednesday, April 16, 2025
HomeEducation Newsयूपी बोर्ड : नौ जोन, 21 सेक्टरों में बंटे 102 परीक्षा केंद्र

यूपी बोर्ड : नौ जोन, 21 सेक्टरों में बंटे 102 परीक्षा केंद्र

– चार परीक्षा केंद्रों पर अधिक दूर होने के कारण रखी जाएगी अतिरिक्त नजर


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से परीक्षा के समय बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का प्लान भी बनाया गया है। इसके लिए 102 परीक्षा केंद्रों को नौ जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

इस वर्ष जिले में 81895 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 41830 और इंटरमीडिएट की संख्या 40065 है। कुल 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को 9 जोन और 21 सेक्टरों में बाटा गया है।

एसपी यातायात और परीक्षा के नोडल अधिकारी राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि 102 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। इसके अलावा दो पालियों में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। जिले में चार केंद्र आइडियल चिल्ड्रन स्कूल मवाना, रामचंद्र इंटर कॉलेज मवाना, एनएस स्कूल ललियाना किठौर और जहां आरा स्कूल काशी परतापुर दूरी के लिहाज से संवेदनशील हैं। यहां सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। हर परीक्षा केंद्र पर एक पाली में चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा मजिस्ट्रेट, सचल दल में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

आईएससी परीक्षा में बैठेंगे 21 सौ परीक्षार्थी

काउंसिल में आईएससी 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बारे में मेरठ मंडल की परीक्षाओं का कॉर्डिनेटर सेंट मेरीज एकेडमी है। मेरठ में अनुमानित 2100 परीक्षार्थी हाईस्कूल इंटरमीडिएट के हैं और इस बार एक परीक्षा केंद्र बढ़ा है। इसमें आरके इंटरनेशनल स्कूल है। इसके अलावा सेंट मेरीज एकेडमी, सोफिया गर्ल्स स्कूल, आॅल सेंट्स, सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेंट जेम्स, सेंट फ्रांसिस, सेंट पैट्रिक को मिलाते हुए आठ स्कूल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments