- जो 30 सालों से कोई नहीं कर पाया वो PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया: मंत्री अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली: राज्यसभा में पास हुए महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”जो 30 सालों से कोई नहीं कर पाया वो PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया है।”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा “जो कभी लटकता था, कभी झटके खाता था आज उसे सही दिशा दिखाने का काम हुआ है। जब PM नरेंद्र मोदी दृढ़ संकल्प लेकर चलते हैं तो संकल्प से सिद्धि तक पहुंचाते ही हैं। आज महिलाओं के लिए वो हुआ है जो दुनिया के कई देशों में संभव नहीं हो पाया है।”