– पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम।
गोरखपुर। पाली विकासखंड के ग्रामसभा तिवरान में एक दुखद घटना सामने आई। शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे नगर पंचायत घघसरा के डुमरी में काम करने के दौरान बिजली के लटके तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रामविलास पुत्र रामनवल और उनके भतीजे चंद्रेश पुत्र हरिओम शामिल हैं।
घटना के बाद ग्रामीण दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठरार्पार ले गए। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक चंद्रेश के परिवार में पत्नी कुसुम लता और दो छोटे बच्चे हैं। बच्चों की उम्र 6 और 5 वर्ष है। वहीं रामविलास की पत्नी रीता देवी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सहजनवा-बखिरा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग ने समय पर लटके तार की मरम्मत की होती तो यह हादसा टल सकता था।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं। घघसरा चौकी इंचार्ज दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि उप जिला अधिकारी सहजनवा केसरी नंदन त्रिपाठी के आने के बाद ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।



