इंग्लैंड को टी 20 सीरीज में 4-1 से रौंदा वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा बने सुपर स्टार
ज्ञान प्रकाश
वर्ल्ड चैंपियन का अपना अलग अंदाज होता है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज में अपनी बादशाहत साबित कर दी। भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हरा कर अपनी जमीन पर लगातार 17 सीरीज जीत ली। आखिरी मैच में इंग्लैंड को 150 रनों से रौंद कर इंग्लैंड को 247 के मुकाबले 97 रनों पर आल आउट कर दिया। आखिरी मैच में अभिषेक शर्मा के 13 छक्कों की मदद से बनाए गए 137 रन ने जीत की आधारशिला तैयार कर दी थी। बाकी कसर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी ने तीन तीन विकेट लेकर पूरी कर दी।
विश्व चैंपियन ने टी20 क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है, जिसमें उन्होंने अपने पिछले 32 मैचों में से 29 में जीत दर्ज की है।
वे बल्ले से आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं, और वरुण चक्रवर्ती की अगुआई में उनके स्पिनर नियमित रूप से विपक्षी लाइनअप को परेशान कर रहे हैं। इंग्लैंड ने कुछ मैचों में अपने मौके बनाए, लेकिन वे उन्हें भुना नहीं पाए। उन्होंने बहुत सारी गलतियाँ कीं, जो आप इतनी मजबूत ताकत के सामने बर्दाश्त नहीं कर सकते और इसकी कीमत उन्हें 4-1 से सीरीज हारकर चुकानी पड़ी।
भारत की सबसे बड़ी जीत
168 भारत बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023
150 भारत बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025
143 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज कराची 2018
143 भारत बनाम आयरलैंड डबलिन 2018
137 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज बैसेटेरे 2019
135 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 2024