गाजियाबाद। रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि मुख्य स्नान 14 और 15 नवंबर को है। इससे पहले श्रद्धालु गढ़ और अनूपशहर के लिए जाते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए 12 नवंबर से बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जाने के लिए गाजियाबाद रीजन के कौशांबी, बुलंदशहर, हापुड़, खुर्जा बस अड्डा पर हर आधे घंटे में बस मिलेंगी। यह बसें 12 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेंगी। इस दौरान रोडवेज कुल 250 बसों के फेरे बढ़ाएगा।

गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि मुख्य स्नान 14 और 15 नवंबर को है। इससे पहले श्रद्धालु गढ़ और अनूपशहर के लिए जाते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए 12 नवंबर से बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे।

इनमें लोनी-15, साहिबाबाद- 15, कौशांबी- 30, गाजियाबाद- 40, साहिबाबाद- 35, बुलंदशहर- 40, कौशांबी- 30, हापुड़- 45 की बसें चलेंगी। उन्होंने बताया कि बुलंदशहर बस अड्डा से स्याना-अनूपशहर-गढ़, कौशांबी बस अड्डा से मुरादनगर-मोदीनगर-हापुड़-गढ़, गाजियाबाद और मोहननगर बस अड्डा से गढ़, हापुड़ और खुर्जा बस अड्डा से अनूपशहर-गढ़ के लिए यात्रियों को बस मिलेंगी।

दिल्ली-हापुड़ रोड पर नहीं चलेंगे भारी वाहन: गाजियाबाद। गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गंगा मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके तहत मंगलवार सुबह से रविवार तक छह दिन एनएच-नौ पर भारी वाहनों का संचालन बंद रहेगा। एडीसीपी यातायात पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद की तरफ से हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी मालवाहक वाहन डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से सिकंदराबाद, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा एवं बबराला होते हुए निकाले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here