Thursday, July 3, 2025
HomeEducation Newsयूजीसी नेट जारी करेगा प्रोविजनल आंसर की

यूजीसी नेट जारी करेगा प्रोविजनल आंसर की

  • आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • प्रति प्रश्न के हिसाब से 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन 25, 26, 27, 28 एवं 29 जून 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अब एनटीए की ओर से जल्द ही प्रोविजनल आंसर की जारी की जा सकती है। 2025 आॅनलाइन माध्यम से आॅफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

यूजीसी नेट आंसर की डाउनलोड करने के बाद परीक्षार्थी इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और अगर वे इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो तय तिथियों के अंदर उस पर आॅब्जेक्शन दर्ज कर पाएंगे। आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न के हिसाब से 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों का निराकरण ठळअ की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा और फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। अंतिम उत्तर कुंजी को ध्यान में रखकर भी अभ्यर्थियों का रिजल्ट तैयार कर घोषित किया जायेगा। आंसर की कैसे कर सकेंगे डाउनलोड?
यूजीसी नेट आंसर की 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको लिंक पर क्लिक करना होगा। अब अगले पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट आॅफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना है।
इसके बाद आंसर की ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त करने और शोध कार्यक्रमों में दाखिले हेतु पात्रता हेतु प्रतिवर्ष दो बार करवाया जाता है। पहले सेशन की परीक्षा जून माह में वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित करवाई जाती है। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर आॅफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments