– दो लाख रुपए लेते सीबीआई ने पकड़ा, कारोबारी से चार लाख रुपए मांगे थे।
मथुरा। फ्लोर मिल कारोबारी से कैश क्रेडिट लिमिट (सीसी लिमिट) के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई टीम ने यूको बैंक की सीनियर मैनेजर और दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपितों को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर सीबीआई अपने साथ ले गई।
हाईवे थाना क्षेत्र के मंडी चौराहे के पास स्थित राधारानी फ्लोर मिल के मालिक कृष्ण मुरारी शर्मा ने यूको बैंक, होली गेट शाखा से एक करोड़ रुपए की सीसी लिमिट स्वीकृत कराई थी। बैंक की सीनियर मैनेजर गरिमा सिंह चौहान निवासी कानपुर ने 90 लाख रुपए तो जारी कर दिए, लेकिन शेष 10 लाख रुपए रोक लिए। जब फर्म मालिक के बेटे सोनू शर्मा ने राशि जारी करने का आग्रह किया तो मैनेजर ने हाईवे क्षेत्र के गोपाल बाग निवासी दलाल मोहम्मद आरिफ के माध्यम से चार लाख रुपए रिश्वत की मांग की।
कारोबारी ने रिश्वत मांगने की शिकायत गाजियाबाद स्थित सीबीआई कार्यालय में की। सीबीआई ने प्लान बनाकर सोमवार शाम पांच बजे पहली किस्त के रूप में दो लाख रुपए देने की व्यवस्था कराई। जैसे ही मैनेजर ने दलाल के जरिए रिश्वत की राशि ली, सीबीआई टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अधिकारियों ने दोनों आरोपियों के हाथों को विशेष केमिकल से धुलवाया जिससे रिश्वत की पुष्टि हो सकी। देर रात तक टीम आगे की कार्रवाई में जुटी रही।
कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि सीबीआई ने स्वतंत्र रूप से कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस से केवल बाहर की सपोर्ट मांगा था। उइक इस मामले में देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही।