Thursday, July 31, 2025
HomeCRIME NEWSनाई की दुकान पर कटिंग करा रहे दो युवकों को मारी गोली

नाई की दुकान पर कटिंग करा रहे दो युवकों को मारी गोली

एक के हाथ तो दूसरे की कमर में लगी गोली, मौके पर मची भगदड़, अस्पताल में भर्ती


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र के अमरगढ़ गांव में दो युवकों को दिनदहाड़े गोली मार दी गई है। दोनों युवक एक ही गांव ऐंची थाना परीक्षितगढ़ के रहने वाले हैं। दोनों एक ही बाइक पर अमरगढ़ गांव में नाई की दुकान में कटिंग कराने आए थे।

ऐंची गांव निवासी 23 साल का रितिक और 26 साल का कुलदीप कटिंग करा रहे थे। तभी अज्ञात आठ युवक दो बाइकों से आए। आरोपियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली रितिक के हाथ और कुलदीप के कमर में लगी है। दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। आरोपी फायरिंग करके फरार हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

वहीं दिनदहाड़े फायरिंग होती देख मौके पर भगदड़ मच गई। नाई की दुकान में बैठे अन्य ग्राहकों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। इसके साथ ही हमलावरों की तलाश में कांबिंग शुरू कर दी। लेकिन हमला क्यों और किस बात को लेकर किया गया, इसका अभी पता नहीं चला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments