Monday, April 21, 2025
HomeEducation Newsवर्ष 2024-25 से देश में दो वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा को मान्यता...

वर्ष 2024-25 से देश में दो वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा को मान्यता नहीं


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। भारतीय पुनर्वास परिषद् के सचिव विकास त्रिवेदी ने पत्र भेजकर जानकारी दी कि अब शिक्षा सत्र 2024-25 से देशभर में दो वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा को मान्यता नहीं मिलेगी।

अब ग्रेटेड टीचिंग एजुकेशन कार्यक्रम (आईटीईपी) लागू कर दिया है। इसके तहत शिक्षा सत्र 2024-25 से दो वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा (बीएड स्पेशल एजुकेशन) के लिए मान्यता नहीं मिलेगी। यदि चार वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा कोर्स शुरू करना है, तो विवि, कॉलेज एवं संस्थान आगामी शिक्षा सत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी भारतीय पुनर्वास परिषद (रिहैबिलिटेशन काउंसिल आॅफ इंडिया) के सदस्य सचिव विकास त्रिवेदी ने पत्र भेजकर दी है।

पत्र में कहा गया है कि शिक्षा सत्र 2024-25 से देशभर में दो वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा को मान्यता नहीं मिलेगी। भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) भारत में पुनर्वास एवं विशेष शिक्षा के क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा तथा प्रशिक्षण के लिए एक नियामक प्राधिकरण के रूप में कार्य करता है। एनईपी में चार वर्षीय बीएड कोर्स है। इसमें इंटर के बाद प्रवेश दिया जाएगा, जो इंटीग्रेटेड कोर्स होगा। जिसमें विद्यार्थी को बीएड और स्नातक की डिग्री एकसाथ मिलेगी। जो कॉलेज, संस्थान और विवि चार वर्षीय इंटीग्रेडेट बीएड स्पेशल एजुकेशन चार वर्षीय शुरू करना चाहते हैं, वह अगले शिक्षा सत्र में आवेदन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments