– नशे में धुत युवक ने धारदार हथियार से किया वार, दोनों अस्पताल में भर्ती।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना क्षेत्र के गांव सठला में सोमवार देर रात एक जन्मदिन पार्टी में हिंसक घटना सामने आई। गांव के एक बैंक के पास स्थित कुएं पर कुछ युवक जन्मदिन मना रहे थे।
पार्टी के दौरान हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। एक नशे में धुत युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में सलीम (17) और मोहम्मद कैफ (14) घायल हो गए। दोनों को सिर पर चोटें आईं।
परिजन तुरंत घायलों को मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां दोनों का इलाज चल रहा है। पीड़ित सलीम के अनुसार, आरोपी युवक ने पहले बहस की और फिर अचानक हमला कर दिया। घायल किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे।
घटना की सूचना पर पीड़ितों के परिजन मवाना थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।