– संभल मिनी बैंक लूट में शामिल अरुण और साहिल के पैरों में लगी गोली।
मुजफ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र में विज्ञाना मार्ग पर बुधवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अनिल दुजाना गैंग के दो कुख्यात अपराधी अरुण और साहिल को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि संभल में मिनी बैंक लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी इसी क्षेत्र में छिपे हैं।इस इनपुट के आधार पर बुढाना कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में नाका चेकिंग शुरू की।
रात में संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अरुण और साहिल के पैरों में गोली लगी और उन्हें दबोच लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, अरुण और साहिल अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।इनके खिलाफ 20 से अधिक मुकदमे, जिनमें लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं, दर्ज हैं।दोनों हाल ही में हुई संभल मिनी बैंक लूट में भी वांछित थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है।दोनों बदमाशों से पूछताछ के आधार पर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।पुलिस के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में इनकी गैंग कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुकी है।