Monday, August 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutऑन लाइन ठगी करने वाले दो पकड़े, पौने दो लाख होल्ड

ऑन लाइन ठगी करने वाले दो पकड़े, पौने दो लाख होल्ड


शारदा रिपोर्ट

मेरठ। थाना साइबर क्राइम मेरठ द्वारा आर्मी का फर्जी अधिकारी बनकर आनलाइन ठगी करने वाले गैंग के दो अभियुक्त गिरफ्तार किया है।

20 दिन पूर्व आवेदक लक्ष्य रस्तौगी पुत्र विपिन रस्तौगी ने तहरीर देकर बताया था कि उसके मोबाईल पर अज्ञात मोबाईल नम्बर धारक द्वारा काल कर 10 गणेश भगवान की मूर्तियों खरीदने का आर्डर एमएच हास्पिटल मेरठ में डिलीवरी करने के लिये दिया तथा पैसा डिलीवरी के समय क्यूआर कोड व आर्मी का खाता वैरीफाई करने का झासा देकर आवेदक से भिन्न-भिन्न ट्रान्जेक्शनो के माध्यम से कुल 44,24,889 रुपयो की ठगी की गयी है।

अपराध करने का तरीका

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि उसके गैंग के सदस्य गूगल के माध्यम से विभिन्न दुकानदारो का मोबाईल नम्बर लेकर आर्मी के नाम से सामान खरीदने की बात कहते थे तथा पैसा एडवान्स में करने के लिये उनसे क्यूआर कोड मंगवाकर उसपर रिक्वेस्ट डालकर यूपीआई पिन भरवाकर विश्वास में लेकर बार-बार ट्रान्जेक्शन करा लेते है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-

यतेन्द्र कुमार उर्फ कान्हा पुत्र रामवीर सिंह निवासी जन्म भूमि लिन्क रोड 13 बी लक्ष्मीनगर थाना गोविन्दनगर मथुरा और रितेश शर्मा उर्फ सोनू पुत्र बालकिशन शर्मा जन्म निवासी भूमि लिन्क रोड लक्ष्मीनगर थाना गोविन्दनगर मथुरा।

बरामदगी

1 अदद मोबाइल, अभियुक्तो के खातो को फ्रीज कराकर उसमें कुल 17,68,000 रुपये होल्ड कराये गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments