दो नए बाईपास, तीन फ्लाईओवर, मेरठ की बदलेगी तस्वीर
- सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ेगी, जाम से मिलेगी मुक्ति, 300 करोड़ रुपये होंगे खर्च
इन प्रस्तावों को विश्वास के साथ धरातल पर उतरने का सपना इसलिए देखा जा सकता है क्योंकि इसके लिए 300 करोड़ रुपये धनराशि की व्यवस्था पहले कर ली गई है और प्रस्ताव बाद में बनाया जा रहा है। इससे पहले यह होता था कि प्रस्ताव शासन को भेजा जाता था, लेकिन वहां से धनराशि नहीं मिलती थी। या फिर किसी कार्य के लिए धनराशि मिली तो विभागाध्यक्ष ने गंभीरता नहीं दिखाई।
ाूड़बराल से रजवाहे के किनारे होते हुए घाट गांव तक सड़क का चौड़ीकरण। इससे देहरादून बाईपास के वाहन मेरठ साउथ स्टेशन तक जाने के लिए बाईपास के रूप में इसका उपयोग कर सकेंगे। इस पर 12.61 करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान लगाया गया है।
जाम से जूझ रहा बिजली बंबा बाईपास का चौड़ीकरण किया जाएगा। चौड़ीकरण के बाद बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। चौड़ीकरण के लिए अतिरिक्त जमीन खरीदी जाएगी न ही रजवाहे को पाटा जाएगा। रजवाहे की जो पूर्ण चौड़ाई है उसकी पूरी चौड़ाई तक सड़क बनाई जाएगी। इससे एक तरह से आने व दूसरे तरफ से जाने वाले वाहनों के लिए लेन हो जाएगी। इस पर 80 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
सभी प्रमुख सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। डिवाइडर व फुटपाथ बनेगा, रेलिंग लगेगी। ई-रिक्शा का लेन अलग होगा। सभी चौराहों की चौड़ाई बढ़ाकर बाएं निकलने का रास्ता दिया जाएगा। ओडियन नाला व आबूनाला समेत सभी नाले की पुलिया की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। काली नदी की पुलिया की चौड़ाई चार लेन की जाएगी। इसके अलावा बच्चा पार्क, टाउनहाल, जिमखाना, कचहरी में मल्टीलेवल भूमिगत/पार्किंग बनेगी। वहीं तेजगढ़ी क्रासिंग से कृष्णा प्लाजा, बेगमपुल पर साईं टेंपल से लालकुर्ती, शास्त्री पार्क व हापुड़ अड्डा पर फुटओवरब्रिज बनाए जाएंगे।
RELATED ARTICLES