शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के खिरवा रोड पर एक सड़क हादसे में दो एनसीसी कैडेट गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में एक अन्य बाइक सवार भी घायल हुआ है।
घायल एनसीसी कैडेट लक्ष्य ने बताया कि वह अपने साथी विशाल के साथ बटालियन 70 से सरधना लौट रहे थे। खिरवा से आगे निकलने पर एक स्विफ्ट कार ने ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी पल्सर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कार सवार बच गए। हालांकि, टक्कर के तुरंत बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
इसी दौरान, पीछे से आ रहे महबूब की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त कार से टकरा गई, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, घायल एनसीसी कैडेट लक्ष्य के घर पर अगले दिन गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित होना था।



