मेरठ। मेवला फ्लाई ओवर के नीचे गुरुवार देर रात को ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों रेलवे ट्रैक पर बैठकर शराब पी रहे थे। तभी ट्रेन आने पर हादसा हो गया। दोनों की जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई। सूचना पर ब्रह्मपुरी और टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
गुरुवार रात 11 बजे लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि खुर्जा पैसेंजर की चपेट में आकर मेवला फ्लाई ओवर के नीचे दो लोग ट्रेन से कट गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान टीपीनगर के नई बस्ती भीम नगर निवासी सुरेश कुमार और मोहकमपुर शिवपुरी निवासी जितेंद्र यादव के रूप में हुई। जहां पर दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आए है, वहां पास में शराब का ठेका है। माना जा रहा है कि शराब के नशे में दो लोग ट्रैक पर चले गए या वहाँ बैठकर शराब पी रहे थे। तभी ट्रैन कि चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। हालांकि अभी पुलिस जांच कर रही है। परिवार के लोग भी रात 12 बजे तक घटना स्थल पर पहुंचे।
जेब से मिले आधार कार्ड से हुयी दोनों की पहचान
परिजनों ने बताया कि सुरेश सब्जी विक्रेता है। उसके तीन बेटे बंटी, शिवा और रोहित पिता का शव देखते ही फफक कर रो पड़े। परिजनों ने बताया कि सुरेश रात घर से बाहर घूमने निकले थे। जितेंद्र यादव को उन्होंने पहचानने से इन्कार कर दिया। ट्रैन से दोनों कैसे कटे यह जाँच की जा रही है।
लोगों का कहना था कि रात को यहां ट्रैक पर लोग बैठकर शराब पीते हैं। दोनों ट्रैक पर क्या कर रहे थे, इसका केवल अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि किसी ने दोनों को शराब पीते हुए नहीं देखा। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि दोनों लोगों की मौत किन परिस्थिति में हुई इसकी जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।