मोदीनगर। नगर की एक कॉलोनी में मकान मालिक के पुत्र द्वारा 17 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कमरा देने वाले दो अलग-अलग होटल के प्रबंधक गिरफ्तार किए हैं। आरोपी 500 रुपये के लालच में मानक ताक पर रखकर लोगों को कमरा देते थे।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि एक कॉलोनी निवासी मकान मालिक के पुत्र ने 17 वर्षीय किशोरी को नगर के अलग-अलग होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच में दो होटल के नाम सामने आए।
एसीपी ने बताया कि ओयो होटल स्वीट ड्रीम्स के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार निवासी निखुरिया थाना विलोहवा जिला सिद्धार्थनगर और निवाड़ी मार्ग पर केशव कुंज स्थित सनराइज ओयो होटल के प्रबंधक दीपक पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम तलहैटा थाना भोजपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर अन्य मामले भी खंगाल रही है।