शनिवार रात को युवक पर की थी फायरिंग, पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार शाम मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए। एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बदमाशों से तमंचा बरामद किया है। यह मुठभेड़ शनिवार रात की एक घटना से जुड़ी है। बदमाशों ने तारापुरी के रहने वाले जावेद पर फायरिंग की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव से पकड़ा। पूछताछ में बदमाशों ने हथियार छिपाने की बात स्वीकार की।
पुलिस जब मदीना फेस-2 कॉलोनी में हथियार बरामदगी के लिए पहुंची, तब बदमाशों ने छिपे हुए तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दानिश उर्फ 3 स्टार और अमीर जाड़ा पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। तीसरा बदमाश अकरम पकड़ा गया।
सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन के अनुसार, बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था। पुलिस घायल बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। साथ ही उनके नेटवर्क और अन्य सहयोगी अपराधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
देर रात प्रापर्टी डीलर पर जानलेवा हमला, की फायरिंग
- गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, बदमाशों ने की छह राउंड फायरिंग
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर मनीष शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ। वह अपने साथी देवराज प्रजापति के साथ मेरठ से लौट रहे थे। घोपला मोड़ के पास काली लेंसर कार में सवार बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक किया और पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।
गोलियों से कार का शीशा चटक गया। मनीष शर्मा ने तुरंत झुककर अपनी जान बचाई और कार से बाहर निकलकर सड़क किनारे भाग गए। हमलावर पंचवटी डिवाइडर की तरफ फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर परतापुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कार से गोलियों के खोखे बरामद किए गए। पुलिस का अनुमान है कि यह वारदात पुरानी रंजिश से जुड़ी हो सकती है।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना के अनुसार, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी और कॉम्बिंग आॅपरेशन शुरू किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।