spot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSPolice Encounter: गौकशी कर रहे दो अपराधी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने...

Police Encounter: गौकशी कर रहे दो अपराधी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने जिंदा गौवंश और 1.5 कुंतल मांस किया बरामद

-


हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी में लिप्त दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक जीवित गौवंश, 1.5 कुंतल गौमांस, एक बाइक, दो तमंचे, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान (निवासी फलावदा, मेरठ) और इमरान (निवासी मोहल्ला लालबाग, स्वार नगर, शाहजहांपुर) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों पहले भी गौकशी के मामलों में शामिल रह चुके हैं और हाल ही में 3 मई को बागडपुर गांव में भी गौकशी का आरोप इन पर लगा था।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि इस गैंग से जुड़े बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts