– संदिग्ध समझकर अलीगढ़ से आए चार युवकों की गाड़ी पर किया था हमला।
बागपत। खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल कस्बे में अलीगढ़ से आए चार युवकों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। आतीफ, जुनैद, माजिद और गूडडू अपनी गाड़ी से रटौल में अपने रिश्तेदार जहांगीर आढ़ती से मिलने आए थे।
जब वे रटौल इदगाह के पास पहुंचे, तो कस्बे में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने उन्हें रोककर पूछताछ करनी चाही। युवकों ने गाड़ी नहीं रोकी, जिससे ग्रामीणों को उन पर शक हो गया। ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और डंडों से हमला कर दिया। किसी तरह चारों युवक वहां से जान बचाकर भागे।
पिछले दो दिनों से कस्बे में ड्रोन देखे जाने की घटनाओं के कारण लोग रात में पहरा दे रहे हैं। इसी वजह से ग्रामीण अधिक सतर्क हो गए हैं।
पीड़ितों ने खेकड़ा थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित जुनैद की शिकायत पर पुलिस ने चांद, आकिब, काला, अजीम, अमन, आसिफ, लालू, कादिर और अनस के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आकिब और अजीम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।