Sunday, July 13, 2025
HomeWorld NewsWorld News: ईरान पर हमले का निर्णय ट्रंप 2 हफ्ते में लेंगे

World News: ईरान पर हमले का निर्णय ट्रंप 2 हफ्ते में लेंगे

एजेंसी, न्यूयार्क। ईरान और इजरायल की जंग के बीच अब सबकी नजरें अमेरिका की तरफ घूम गई हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो जंग में सीधे शामिल होने या ना होने के बारे में फैसले 2 हफ्तों के अंदर लेंगे। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने ट्रंप के हवाले से बताया कि दो हफ्तों के अंदर ये फैसला ले लिया जाएगा। ट्रंप को अब भी इस बात की पर्याप्त संभावना दिखती है कि बातचीत के माध्यम से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका और इजरायल की मांगें पूरी हो सकती हैं।

युद्ध के आठवें दिन तक इजरायल और ईरान ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। अब सबकी नजरें अमेरिका की तरफ घूम गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है।
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट द्वारा की गई घोषणा में राष्ट्रपति द्वारा ईरान को दी गई चेतावनी की समयसीमा बढ़ा दी गई है। लेविट ने ट्रंप के हवाले से कहा निकट भविष्य में ईरान के साथ बातचीत होने या न होने की पर्याप्त संभावना है और इस बात को ध्याम में रखते हुए कि हमला करना है या नहीं, इस पर मैं अगले दो सप्ताह के भीतर फैसला लूंगा।

वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि इजरायल को मिलने वाली किसी भी मदद का वो स्वागत करते हैं। नेतन्याहू ने कहा कि वो इस लड़ाई के जरिये दुनिया का चेहरा बदल देंगे। इस बीच इस जंग में अब नया मोड़ आता दिख रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वो इस जंग में शामिल ना हों। तो वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ईरान पर इजरायल के हमलों की निंदा की है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments