Saturday, July 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutननिहाल में आफत: एक को कार ने कुचला, दूसरा नहर में डूबा

ननिहाल में आफत: एक को कार ने कुचला, दूसरा नहर में डूबा

  • भावनपुर और किठौर थाना क्षेत्र में हुई घटनाएं, नहर में डूबा बालक अभी लापता।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। ननिहाल में आए बच्चों पर आफत टूट पड़ी। दो अलग-अलग घटनाओं में एक दो साल की बच्ची और एक चार साल के बालक की मौत हो गई। भावनपुर थाना क्षेत्र में जहां एक बच्ची को कार ने कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं किठौर थाना क्षेत्र में नहर में नहाने गया बालक डूब कर बह गया। जिसकी तलाश हो रही है।

भावनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गौतमबुद्ध नगर से गर्मियों की छुट्टी में नानी के घर आई दो साल की मासूम शिवि की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह की है।

हसनपुर कदीम निवासी सोहन पाल सिंह की पोती शिवि अपनी मां के साथ मायके आई थी। सुबह वह घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान गांव का रहने वाला सुनील तेज रफ्तार में महिंद्रा कार लेकर आया। आरोप है कि वह शराब के नशे में था। कार की टक्कर से शिवि गंभीर रूप से घायल हो गई।

स्थानीय लोग तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार जब आरोपी के घर पहुंचा तो उनके साथ मारपीट की गई। इससे गांव में तनाव का माहौल बन गया।

भावनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

नाना के घर आया मासूम नहर में डूबा

मेरठ। नाना के घर ईद मनाने आया 8 साल का मासूम नहर में डूब गया। बच्चा मुजफ्फरनगर से अपनी अम्मी के साथ मेरठ नाना के घर आया था। बुधवार को बच्चा दोस्तों के साथ नहर में नहाते वक्त डूब गया।

बच्चे के डूबने से पूरे परिवार में मातम छाया है। नहर में उसकी तलाश की जा रही है। अब तक उसका पता नहीं चला है। किठौर थाना क्षेत्र के राधना में बुधवार की शाम मुजफ्फरनगर से अपने नाना के यहां राधना में छुट्टी मनाने आया मासूम नहाते समय गंग नहर में डूब गया।

इसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परेशान होकर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद किठौर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से मासूम की तलाश में जुटी हुई है।

बहेड़ी का रहने वाला उमेर पुत्र जान मोहम्मद कुछ दिन पहले गर्मी की छुट्टी मनाने आया। यहां किठौर राधना में नाना इकरार के यहां मां निगहत के साथ आया था। बुधवार शाम 5:00 बजे उम्र राधना गंगनहर में किनारे पर नहा रहा था। जहां तेज बहाव के चलते पानी उसे बहा कर ले गया। जिसके चलते वह डूब गया।

बच्चे को डूबता देख उसके दोस्त उसे वहीं छोड़कर चले गए। देर शाम तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई। घरवालों ने आसपास के बच्चों से जब उमेर के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वो नहर में डूब गया। परेशान होकर घरवाले नहर पर पहुंचे। वहां बच्चे के कपड़े मिले।
इसके बाद परिजनों में चीखपुकार मच गई। तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चैक किए हैं।

साथ ही गोताखोरों को बच्चे की तलाश में लगाया है। किठौर थाना प्रभारी दिव्य प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से मासूम की तलाश कर रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments