Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News: भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Meerut News: भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहीद ग्राम भामौरी में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद हुए क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भारत छोड़ो आंदोलन के समय ब्रिटिश सरकार ने भामौरी में क्रांतिकारियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। इस घटना में बोबल सिंह, लटूर सिंह, प्रहलाद सिंह, बनी सिंह और रामस्वरूप शर्मा सहित कई क्रांतिकारी शहीद हो गए थे। कई ग्रामीण घायल भी हुए थे।

जिस समय अंग्रेजों ने फायरिंग की थी, उस समय बारिश हो रही थी। ऐसे में शहीदों से शरीर से निकला लहू बारिश के साथ पानी में बहकर गांव के नालियों में बहने लगा। जिसे देखकर गांव के लोगों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने एकजुट होकर अंग्रेजों को दौड़ा लिया।

श्रद्धांजलि सभा में विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी, जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा और महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी , जिला महामंत्री अंकुर मुखिया, जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी संजीव राणा, जिला आईटी संयोजक विनय शर्मा और युवा महामंत्री राहुल चौहान रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments