28 कलश लेकर युवा रवाना हुए लखनऊ

Share post:

Date:

  • मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ समापन।

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ।  ‘मेरी माटी मेरा देश’  कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अवसर पर ओघड़ नाथ मंदिर पर मेरठ महानगर से सभी कलश की मिट्टी को एकत्र कर बस रथ में नेहरू युवा केंद्र के 28 सदस्यों के साथ 28 कलश भारतीय जनता पार्टी के मुख्य मुख्यालय लखनऊ रवाना किए गए।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने कहा कि इस मिट्टी को नेहरू युवा केंद्र के सदस्य लखनऊ से दिल्ली कर्तव्य पथ भेजा जाएगा। इस पवित्र मिट्टी से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी।  जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा ने कहा की यह अमृत वाटिका ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’  का भव्य प्रतीक बनेगा। अमृतकाल की बेला में जब देश ने यह संकल्प लिया कि हमें भारत माता का खोया हुआ गौरव पुर्नस्थापित करना है और भारत को विश्व की महाशक्ति के रूप में खड़ा करना ह।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा की ऐसे समय पर माटी का वंदन समय की आवश्यकता है। देश का प्रत्येक व्यक्ति भारत माता के प्रति, भारत की माटी के प्रति अपनी श्रद्धा, अपनी भावना को अर्पित करे इस अभियान से जुड़कर अपना मनोभाव प्रकट किया है।   इस अभियान के माध्यम से एक चुटकी माटी करोड़ों-करोड़ों परिवारों से एकत्र कर दिल्ली  पहुंच रही है और वहां पर भावनाओं से ओत-प्रोत उस माटी से ‘अमृतवन’ का निर्माण हो रहा है।

ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा की इस अभियान से भारत माता के आंचल की एक चुटकी मिट्टी लेने के साथ-साथ हम पांच प्रकार का संकल्प इस धरती के सामने कर रहे हैं।

हमें देश के प्रत्येक नागरिक को आगे बढ़ाना है। एमएलसी अश्वनी त्यागी ने कहा की देश के प्रधान राष्ट्र पुरूष नरेंद्र भाई मोदी  के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है।  यदि हम चिंतन करें तो यह पहला अवसर नहीं है जब देश के कोने-कोने से श्रद्धा के रूप में कोई वस्तु लेकर देश की एकता, एकात्मता की दृष्टि से महायज्ञ संपन्न न हुए हों।  पूर्व के समय में देश में होने वाले महाकुंभ इसी का संकेतक रहे।

एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा देश का प्रत्येक नागरिक इस महायज्ञ का हिस्सा बने, ऐसी देश की अपेक्षा है। अभियान के दौरान सभी शहर गांवों में आजादी के सेनानायकों, सीमाओं पर देश की रक्षा करने वाले देशभक्त बलिदानियों के शिलापटल लगाए जा रहे हैं। इस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों, सेना के वीर जवानों की शहादत को प्रणाम करते हुए देश  भक्ति का भाव जन-जन में जागृत करने का महायज्ञ इस अभियान के जरिये संपन्न  हुआ है।

इस मौके पर अभियान के सयोंजक संजय त्रिपाठी, महानगर उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा, अंकित सिंघल डॉ राजेश,  पूर्व पार्षद ललित नागदेव, अलोक रस्तोगी, मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, पंकज राजपूत उपस्तिथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...