केवड़िया (गुजरात)। मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस सदी के अगले 25 साल भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और ‘हमें इसे एक समृद्ध और विकसित देश बनाना है’ तथा सरदार वल्लभभाई पटेल से प्रेरणा लेते हुए इस लक्ष्य को हासिल करना है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत के पहले गृह मंत्री की जयंती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार पटेल को पुष्पांजिल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और वहां मौजूद जनसभा को संबोधित किया।