- एशियन गेम्स में मेरठ की अन्नू ने जेबलिन थ्रो में जीता है गोल्ड,
- शुक्रवार देर रात ही अपने परिचित के घर पहुंच गई थी अन्नू।
शारदा न्यूज, मेरठ। सरधना के बहादुरपुर गांव की रहने वाली एथलीट अन्नू रानी का मेरठ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। अन्नू शुक्रवार देर रात ही कंकरखेड़ा में रहने वाले एक परिचित के घर पहुंच चुकी थी लेकिन किसी को इसकी कानों कान खबर नहीं हुई।

गोल्डन गर्ल अन्नू रानी ने 19वें एशियन गेम्स के जेबलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि को लेकर मेरठ की जनता अन्नू के वापस लौटने पर उनका जोरदार स्वागत करने का इंतजार कर रही थी। अन्नू शुक्रवार देर रात ही बाइपास स्थित कंकरखेड़ा में रहने वाले अपने परिचित प्रदीप हुड्डा के यहां पहुंच गई थी।