- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- पीएम मोदी की भूमिका को सामने लाने वाला है बजट
Interim Budget 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अंतरिम बजट 2024 को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2024 एक दस्तावेज है जो एक उत्कृष्ट राजनेता के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका को सामने लाता है, जो सहकारी संघवाद के मूल्यों को बढ़ावा देते हुए देश को महानता के पथ पर ले जा रहे हैं।
The Union Budget 2024 is a document that brings to the fore PM @narendramodi Ji's role as a statesman par excellence, who is leading the nation on the path of greatness while bolstering the values of cooperative federalism.
The decision to provide a total of ₹75,000 crore…
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2024
उन्होंने कहा कि अगले पांच दशकों के लिए राज्यों को कुल ₹75,000 करोड़ का ब्याज-मुक्त ऋण प्रदान करने का निर्णय केंद्र-राज्य संबंधों को मजबूत करने में गेम चेंजर साबित होगा। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि पीएम मोदी ने जिस महान भारत की कल्पना की है, उसमें कोई भी क्षेत्र पीछे न रह जाये।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने के लिए जहां बजट में एक तरफ 11.1 फीसदी बढ़ोतरी कर इसे रिकॉर्ड 11.11 लाख करोड़ रुपए किया है। वहीं लॉजिस्टिक कार्यकुशलता व लागत को कम करने के लिए पीएम गति शक्ति के अंतर्गत तीन बड़े रेलवे कॉरिडोर की घोषणा ने भविष्य के भारत की नई रूपरेखा भी देशवासियों के सामने रखी है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश में हाईवे निर्माण की गति तीन गुनी बढ़ चुकी है और एयरपोर्ट की संख्या भी दोगुनी से अधिक हुई है। आज आधुनिक वंदेभारत और नमो भारत ट्रेन भी नए भारत की शान बनी हैं।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/many-big-announcements-in-the-budget-know-the-important-points-of-the-finance-ministers-speech/