मेरठ। केपीएस फिल्म्स की फिल्म “प्यार की पॉलिसी” का ट्रेलर, म्युजिक और पोस्टर ओशिवारा अंधेरी मुंबई में रिलीज हुआ।
जानकारी के अनुसार, इस फिल्म के लेखक निर्माता कंवर पाल सिंह, सह निर्माता इंदिरा अहलावत और फिल्म के निर्देशक सुधीश कुमार शर्मा जी, राजू खेर, इस फिल्म की हीरोइन मेघा सक्सेना, ओमदत्त राजपूत, मनोज बक्शी, गिरीश थापर, सनी प्रजापति, अशोक कुमार पांडा, और मेहमान कलाकार नीता, वंदना सिंह वरिष्ठ कलाकार रमेश गोयल जी है।
फिल्म का प्रीमियर 26 अक्टूबर को मेरठ में किया जाएगा और 27 अक्टूबर को फिल्म ऑल ओवर इंडिया रिलीज होगी।
इस फिल्म का म्यूजिक B4U के माध्यम से रिलीज हुआ है। फिल्म का संगीत दिया है काशी रिचर्ड ने।
[…] […]