शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्री नगर में समीप्ता ग्रुप की ओर से होली मिलन का कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हियर दी साइलेंस संस्था की सचिव व वरिष्ठ समाजसेवी, ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम मेरठ नेहा वत्स कक्कड़ तथा बाल पर्यावरण एवं सामाजिक उद्यमी, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ईहा दीक्षित पहुंची जिनका जोरदार स्वागत किया गया। होली मिलन समारोह का शुभारंभ अनु खरबंदा द्वारा सभी को तिलक करके किया गया।
समीप्ता की प्रबंधक संजना वत्स रस्तोगी ने मुख्य अतिथि गणों का स्वागत किया। उसके उपरांत कार्यक्रम की सहायक प्रबंधक कीर्ति भाटला, पंकुल कपूर, खुशी जुनेजा ने सभी को होली के गेम्स खिलवाए और कार्यक्रम को आगे बढाय।
कार्यक्रम की संचालिका रही रश्मि भाटला और अनिता निमानी ने अपने साझा रूप से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। अंजली शर्मा, आंचल अग्रवाल, सपना, रमा रस्तोगी, सविता सिंघल, सोनिया शर्मा, राखी सिंधु, तारणि कपूर, मीनू आहूजा, नम्रता कौर,आशा भारद्वाज, रजनी जुनेजा, रीना बत्रा, आस्था, एशल आदि रहे।