मेरठ: मूक-बधिर बच्चों की शिक्षा की राह अब होगी आसान, पढ़िए पूरी खबर

Share post:

Date:

  • शिक्षा से मूक-बधिर बच्चों के जीवन में छाएगा उजाला।

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। जिले के मूक-बधिर बच्चों की शिक्षा की राह अब आसान होगी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से मूक-बधिर बच्चों को कक्षा आठ तक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जिले के पहले नवीन संकेत जूनियर हाईस्कूल का निर्माण परतापुर बराल में कराया जा रहा है। इसमें 100 बच्चों को पढ़ाई के साथ आवासीय सुविधा भी मिलेगी। जनपद में मूक-बधिर बच्चों की शिक्षा के लिए अभी कोई भी सरकारी विद्यालय नहीं है। ऐसे बच्चे अभी तक प्राइवेट संस्थाओं की ओर से संचालित स्कूलों में पढ़ रहे है। दो साल पहले जिले में नवीन संकेत मूक बधिर विद्यालय निर्माण की कार्ययोजना बनाई गई।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को प्रशासन की ओर से मेरठ बाईपास पर परतापुर बराल में करीब चार हजार वर्ग मीटर सरकारी भूमि उपलब्ध कराई गई। गत वर्ष जून में शासन द्वारा परियोजना को स्वीकृत किया गया।

परियोजना का बजट 14.45 करोड़

परियोजना का बजट 14.45 करोड़ रुपये है, जो शासन से स्वीकृत होने के बाद विद्यालय निर्माण की जिम्मेदारी सी एंड डीएस उप्र जल निगम, यूनिट-7, मेरठ को मिली है। परियोजना प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय निर्माण कार्य 35 प्रतिशत पूरा हो चुका है। भवन का पूरा स्ट्रक्टचर खड़ा कर दिया गया है। निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

डीएम ने कराया भूमि विवाद का निपटारा

22 दिसंबर, 2022 को विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। मगर ग्रामीणों की शिकायत पर भूमि विवाद के कारण इसका निर्माण बीच में रुक गया था। डीएम दीपक मीणा ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद भूमि विवाद निपटा दिया। इसके बाद निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ है।

जून 2024 तक पूरा होगा निर्माण

परतापुर बराल में नवीन संकेत जूनियर हाईस्कूल का निर्माण हो रहा है। मूक-बधिर बच्चों के लिए यह जनपद का पहला सरकारी विद्यालय होगा, जिसमें कक्षा आठ तक बच्चों की शिक्षा के साथ आवासीय सुविधा भी होगी। 15 जून 2024 तक इसके निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। शैलेष राय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related