खूब चल रहा टाइगर-3 का जादू, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता

Share post:

Date:

– प्रत्येक दर्शक को जांच-पड़ताल के बाद ही दिया जा रहा है सिनेमा में प्रवेश
– सिनेमा देखने आने वाले हर दर्शकों की जांच होती है


शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। दीपावली के मौके पर रिलीज हुई बालीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म टाइगर – 3 का जादू प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक बार फिर दर्शकों की दीवानगी सिनेमाघर में नजर आई और सलमान के हर संवाद और एक्शन पर खूब तालियां व सीटी बजी।

नासिक में सिनेमाघर में आतिशबाजी की घटना के बाद सिनेमा संचालकों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। घटना के बाद हालांकि सभी सिनेमा हाल संचालक सघन जांच के बाद ही दर्शकों को सिनेमा घर में प्रवेश देने की बात कह रहे हैं। उधर, दीपावली के अवसर पर रिलीज हुई टाइगर-3 का जादू एक बार दर्शकों पर चला और सभी सिनेम रविवार के बाद सोमवार को अधिकतर शो हाउस फुल रहे।

 सिनेमा में दर्शकों की जांच के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी की सुविधा का ख्याल भी रखा जाता है। यहां सिनेमा परिसर के बाहर पुलिस चौकी है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। – संजीव वर्मा, प्रबंधक वेब सिनेमा

दर्शकों की जांच-पड़ताल के बाद ही सिनेमाघर में प्रवेश दिया जा रहा है। महिलाओं और पुरुषों की जांच के लिए अलग व्यवस्था है। सिनेमाघर के अंदर खाने-पीने की वस्तुओं को लेकर जाने पर भी पाबंदी हैं। -जावेद, प्रबंधक, एनवाई सिनेमा बुढ़ाना गेट

फिल्म के प्रसारण के दौरान दर्शकों की स्थिति को जांचने व नजर रखने के लिए कर्मचारी को सिनेमाघर के अंदर तैनात किया जाता है। हर स्तर पर जांच के बाद ही दर्शकों को सिनेमा घर में प्रवेश दिया जाता है। -नवल, प्रबंधक, रैपिड सिनेमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related