- तीन दिन में ‘क्रू’ फिल्म ने बना डाले 4 बड़े रिकॉर्ड,
- वर्ल्डवाइड ‘क्रू’ ने किया धमाकेदार कलेक्शन
Crew Worldwide Collection: ‘क्रू’ ने तीन दिनों में दुनिया भर में 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टार फीमेल लीड फिल्म ‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म थिएटर्स में दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। ऐसे में फिल्म जमकर कमाई कर रही और घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है।
जानकारी के अनुसार ‘Crew‘ ने रिलीज के तीन दिनों में दुनिया भर में 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक ‘क्रू’ ने वर्ल्डवाइड कुल 62. 53 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार कर लिया है। इसके अलावा भी ‘क्रू’ ने बैक-टू-बैक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
https://www.instagram.com/reel/C5NVmrNq6po/?utm_source=ig_web_copy_link
1. पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ बनाया ये रिकॉर्ड
कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू की कॉमेडी फिल्म ‘Crew‘ ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 20.07 करोड़ रुपए कमाए थे। इसी के साथ फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल लीड का रिकॉर्ड बना लिया था।
https://www.instagram.com/p/C5IUxX9oUaK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c82bfae9-41a6-4a6a-93b3-6f2a5bb73eca