गंगटोक / जलपाईगुड़ी। सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ से मची तबाही में अब तक मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 21 हो गयी।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दल तीस्ता नदी के बेसिन और उत्तर बंगाल के निचले हिस्से में तीसरे दिन भी लापता लोगों की तलाश में जुटे रहे।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/sikkim-around-14-people-have-died-so-far-in-the-flash-floods-102-people-including-22-army-personnel-are-missing/
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/cloud-burst-in-sikkim-43-people-including-23-soldiers-missing-news-of-5-deaths/