- विक्टर एंटरटेनमेंट बना रही फिल्म।
- संचिता बनर्जी और वीरू कश्यप मुख्य कलाकार।
शारदा न्यूज़, मेरठ। विक्टर एंटरटेनमेंट की नई भोजपुरी फिल्म महारानी की शूटिंग क्रांतिधरा से 27 अक्टूबर से किनानगर से शुरू होगी। फिल्म आत्म निर्भरता को संदेश देने वाली है। शूटिंग सीसीएसयू समेत कई स्थानों पर होगी।