ठा. संगीत सोम
  • जनपद में चलाएंगे केंसर के खिलाफ विशेष अभियान।

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। भाजपा के पूर्व विधायक ठा. संगीत सोम अब कैंसर के खिलाफ जंग लड़ने जा रहे हैं। इसके लिए वह मेरठ में विशेष कैंप लगाएंगे।

  रविवार सुबह संगीत सोम ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हुए बताया कि गांव-गांव केंसर का रोग बढ़ रहा है और लोग महंगे इलाज और उचित चिकित्सा न मिलने के अभाव में परेशान हैं। इसके लिए वह शीघ्र ही मेरठ में बड़े स्तर पर एक शिविर आयोजित कराने जा रहे हैं।

संगीत सोम ने बताया कि इस शिविर में केंसर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को देखा जाएगा। इसके साथ ही इस कैंप में आने-जाने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था के साथ ही नि:शुल्क दवा और जांच आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी कैंसर से लड़ रहे हैं, उन सभी को लोग लेकर कैंप में आएं और शिविर का लाभ उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह कैंप सिर्फ एक बार नहीं लगेगा, बल्कि कैंसर के खिलाफ पूरी जंग लड़ी जाएगी। कैंसर के कारणों को भी खोजकर यथासंभव उसे भी दूर कराने का प्रयास किया जाएगा। कैंप के बाद भी मरीजों की लगातार मदद की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here