शारदा न्यूज़, मेरठ। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर छावनी परिषद् द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में रन-फार-युनिटी का आयोजन किया गया।
दरअसल मंगलवार को मालरोड स्थित व्हीलर से दौड़ की शुरुआत हुई जो भगत चौक, बीसी लाइन से होती हुई गांधी बाग क्रिकेट मैदान पर संपन्न हुई। दौड़ में करीब 12 सौ लोग शामिल हुए।
![कार्यक्रम में शपथ दिलाते सीईओ ज्योति कुमार](https://shardaexpress.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-31-at-15.15.34.jpeg)