- नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किये,
- आज नए आइडिया पर काम करना जरूरी है: पीएम
- देश की बेटियां नए कीर्तिमान बना रही हैं: पीएम मोदी
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन करते हुए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किये।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद इन नियुक्त लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है। आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है। 30 वर्षों से महिला आरक्षण बिल का विषय लंबित था वह अब रिकॉर्ड वोटों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है। यह निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में हुआ, नई संसद में देश के नए भविष्य की शुरूआत हुई… भारत की बेटियां स्पेस से स्पॉट तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही हैं।”