– जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियां
– मरीजों ने प्रभारी मंत्री से बताई आप बीती
शारदा न्यूज़, मेरठ। मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्म सिंह गुरुवार को नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के दौरान मेरठ पहुंचे थे। मंत्री ने जिला अस्पताल व थाना कोतवाली सहित कई सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल में खामियां मिलने पर उन्होंने अधिकारियों और डॉक्टर को फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान जैसे ही पीएल शर्मा जिला अस्पताल में प्रभारी मंत्री धर्म सिंह पहुंचे तो उन्हें यहां मौजूद मरीजों ने घेर लिया। इसके बाद मरीजों ने अपनी आप बीती सुनाते हुए जिला अस्पताल की खामियां गिनाई। मरीजों ने कहा कि हमसे अल्ट्रासाउंड के नाम पर पैसे ले लिए हैं। यहां हर काम पैसे लेकर किया जाता है।दलाल के बिना कोई काम नहीं होता। कई बार पैसे लेने के बाद भी हमारा काम नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिक्षक डा. इश्वर देवी बत्रा से पूछा गया तो वह जवाब नहीं दे पाई। वह सर झुका कर खड़ी रही। मंत्री ने तीमारदारों की बातें सुनकर कहा कि दलाल हटा दो वरना कार्यवाही कर दूंगा। मंत्री ने कई मरीजों के पैसे भी वापस दिलाए। साथ साथ इलाज भी सही तरीके से करने के लिए डॉक्टर को फटकार लगाई।
– बिना सूचना पहुंचे निरीक्षण के लिए
प्रभारी मंत्री धर्मवीर सिंह सूचना दिए औचक निरीक्षण पर जिला अस्पताल में पहुंचे थे। मंत्री जैसे ही अस्पताल पहुंचते तो उनके सामने मरीजों ने जिला अस्पताल और यहां के डॉक्टरों का काला चिट्ठा खोल कर रख दिया। जिसको लेकर मंत्री ने डॉक्टरों को फटकार लगाई और कार्यवाही करने की बात कही। मंत्री ने जिला अस्पताल में डेंगू विभाग में भी मरीजों का हाल जाना। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं इस समय डेंगू बुखार चल रहा है। यह लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों से हमने मरीजों को इलाज देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से आवारा पशुओं को पकड़ने का भी अभियान चलाया जाएगा।