राममय हुई रावण की ससुराल, हर तरफ बजी रामधुन

Share post:

Date:

– मेरठ शहर से लेकर देहात तक गूंजे श्रीराम के जयकारे
– श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तिमय उल्लास में डूबे लोग


शारदा न्यूज़, मेरठ। राजा मयदंत की नगरी मयराष्ट्र जो कि अब मेरठ है कभी लंकाधिपति रावण की ससुराल हुआ करती थी। रावण की पत्नी मंदोदरी यहीं की रहने वाली थी। आज रावण की यही ससुराल पूरी तरह राम के रंग में रंगी नजर आई। हर तरफ बजती रामधुन के बीच गूंजते श्रीराम के जयकारों के बीच पूरा शहर भक्ति के रस में डूबा नजर आया। हो भी क्यों ना, क्योंकि मौका था अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का।

करीब 20 दिन से चल रही अनवरत तैयारियों के बीच रविवार रात से ही शहर केसरिया रंग में सज गया था, धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि हर चौराहे और सार्वजनिक स्थल पर भगवान श्रीराम के भजन गूंज रहे थे। दीवाली से भी बड़ा उत्सव शहर में देखने को मिल रहा था। बाजार किसी दुल्हन की तरह सजे थे, मानों साक्षात राम यहां पधारने वाले हैं और उसकी कल्पना मात्र से शहर के लोग पलक पांवड़े बिछाकर उनके स्वागत को तैयार बैठे हों।

 

बिल्डर अमन अग्रवाल हनुमान मंदिर में पूजा करते हुए
बिल्डर अमन अग्रवाल हनुमान मंदिर में पूजा करते हुए

 

सोमवार सुबह मंदिरों में विशेष आरतियों का आयोजन हुआ तो मंदिरों के बाहर बैंडबाजे और ढोल नगाड़े बज रहे थे। जगह-जगह आतिशबाजी के बीच श्रीराम के जयकारे गूंज रहे थे और लाउडस्पीकर और डीजे पर रामधुन बज रही थी। शहर का प्रत्येक छोटा हो बड़ा सभी मंदिर रंगीन रोशनी के साथ ही फूलों और केसरिया कपड़ों से सजाए गए थे। बाजारों में जगह-जगह तोरण द्वार बने थे।

 

 

शारदा रोड पर प्रसाद वितरण करते स्थानीय निवासी

 

काली पलटन मंदिर में भंडारा
काली पलटन मंदिर में भंडारा

 

सैकड़ों जगह हुए भंडारे

श्रद्धालुओं का ऐसा जोश और उत्साह पहले ही शायद कभी नजर आया हो। शहर में कई जुÞलसों और यात्राओं के बीच भंडारे भी आयोजित किए गए। जिनमें हर किसी ने खुले मन से प्रसाद ग्रहण किया।

 

 

दर्जनों जगह देखा गया लाइव प्रसारण

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जहां लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर लाइव प्रसारण देखा। वहीं सार्वजनिक स्थानों मंदिर, पार्क, कम्यूनिटी हॉल, मंडपों आदि में भी सामूहिक लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था की हुई। यहां पर प्रसाद वितरण के बीच लोगों ने लाइव प्रसारण देखा।

 

ठा. संगीत सोम ने बांटे लड्डू

 

ठा. संगीत सोम ने बांटे एक लाख लड्डू

भाजपा के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक ठा. संगीत सोम ने मेरठ लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं में बाजारों के बीच लड्डूओं का वितरण कराया। 250 ग्राम के एक लड्डू को डिब्बे बंद कर प्रत्येक दुकान पर वितरित किया गया। ठा. संगीत सोम ने बताया कि आज के दिन से बड़ा शायद ही कोई दिन आया हो। 15 अगस्त 1947 के बाद हिंदुस्तान की जनता ने पहली बार इतने बड़े गर्व की अनुभूति की है। उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ शुरूआत है अभी तो मथुरा और काशी के दाग को भी धोकर फिर से दीवाली मनानी है। उन्होंने कहा कि इसी खुशी के पल में उन्होंने मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, किठौर और हापुड़ विधानसभा में लड्डू का प्रसाद वितरित कराया है। इसके साथ ही उनकी कैंट स्थित कोठी पर भंडारे के बीच प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी बड़ी संख्या में लोगों ने देखा।

 

डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने की आतिशबाजी
राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने की आतिशबाजी

 

डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने की आतिशबाजी

राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बुढ़ाना गेट स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं और समर्थकों के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के बाहर बैंड बाजे रामधुन बजाते रहे। पूजा के बाद बाजार में डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आतिशबाजी की शुरूआत की, इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। वहीं जिमखाना मैदान पर विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि श्रीराम मंदिर आंदोलन में उन्होंने लाठियां खाई और जेल गए। लेकिन आज उस समय का संघर्ष और पीड़ा बहुत ही सुखद पल के रूप में महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम को पांच सौ साल के लंबे इंतजार के बाद अपना घर मिल गया है। भाजपा ने जो संकल्प लिया था, वह पूरा कर दिया है।

राजेंद्र अग्रवाल पहुंचे पंचशील कालोनी

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पंचशील कालोनी में मनाया। यहां पर सार्वजनिक स्थल पर लाइव प्रसारण के बीच प्रसाद वितरित हुआ। इस दौरान राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उनके जैसे लाखों स्वयं सेवकों ने जेल की सजा भोगी और सड़कों पर संघर्ष किया। पांच सदियों के संघर्ष के बाद यह पल आया है। उन्होंने कहा कि हम हिंदू हैं, लेकिन श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद आज प्रत्येक हिंदू को गर्व की अनुभूति हो रही है। हम लोग मुगलिया आतंक के उस धब्बे को हटाने में कामयाब हुए।

अमित अग्रवाल ने जागेश्वरधाम में की पूजा

छावनी विधायक अमित अग्रवाल ने सरस्वती लोक कालोनी में नवनिर्मित जागेश्वर धाम मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना में भाग लिया। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय ही मंदिर में मूर्तियां विराजमान करते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सामूहिक प्रसाद भोग लिया। अमित अग्रवाल ने कहा कि हमें गर्व है कि हम श्रीराम मंदिर आंदोलन का हिस्सा रहे और हमारे सामने ही श्रीराम मंदिर निर्माण का सपना पूरा हुआ। क्योंकि लाखों लोग आंदोलन में शामिल रहे, लेकिन आज वह हमारे बीच नहीं है और उनके जाने के बाद यह सपना पूरा हो रहा है।

 

बाजारों में थी दीवाली से रौनक
बाजारों में दीवाली से रौनक

 

बाजारों में थी दीवाली से रौनक

शहर के आबूलेन, सदर बाजार, पीएल शर्मा रोड, बांबे बाजार, कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम, बेगमपुल, लालकुर्ती, बुढ़ाना गेट, सुभाष बाजार, खैरनगर, गुदड़ी बाजार, दाल मंडी, ईव्ज चौराहा, गढ़ रोड, सेंट्रल मार्केट, गंगानगर, परतापुर, रिठानी आदि तमाम बाजार दुल्हन की तरह सजाए गए थे। रात में रंगीन रोशनी के बाद दिन में केसरियां झंडों के बीच की गई विशेष सजावट देखने के लिए लोग लगातार बाजारों में घूमते नजर आए।

निजी कालोनियों को भी सजाया गया

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उल्लास लोगों के सिर चढ़कर बोलता दिखाई दिया। हालात ये थे कि शहर की निजी कालोनियों को भी केसरिया रंगों से सजाया गया था। कालोनियों के गेट से लेकर भीतर मकानों तक श्रीराम नाम के झंडे, रंगीन रोशनी से सजावट की हुई थी। कालोनियों के भीतर भी सुंदरकांड और श्रीराम कीर्तन का आयोजन के साथ भंडारों का आयोजन किया गया।

 

 

मुस्लिमों ने भी बांटी मिठाई

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदुओं में नहीं मुस्लिम समाज में भी उत्साह नजर आया। हापुड़ अड्डा चौराहा के पास मुस्लिम समाज के युवा केसिरया ध्वज हाथ में लेकर लड्डू बांटते नजर आए।

 

बंद रही शराब की दुकानें
बंद रही मांस की दुकानें

 

बंद रही शराब और मांस की दुकानें

योगी सरकार के आदेश के बाद शहर में शराब की सभी दुकानें जहां बंद रही तो बिना किसी दबाव के मांस की दुकानें भी बंद रही। पुलिस को कहीं पर भी दुकानें बंद करने का दबाव तो दूर कहना तक नहीं पड़ा।

 

बेगम पुल चौराहे पर तैनात पुलिस फोर्स

 

सुरक्षा घेरे में रहे संवेदनशील क्षेत्र

शहर के मिश्रित आबादी और मुस्लिम बहुल वह इलाके जो संवेदनशील माने जाते हैं। वहां पर पुलिस प्रशासन का सुरक्षा घेरा मजबूत रहा। एसएसपी के निर्देश पर यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में स्थित मंदिरों आदि की सुरक्षा पर भी नजर रही।

 

 

झोपड़ी से कोठी तक हर जगह श्रीराम ध्वज

श्रीराम नाम की ऐसी धूम रही कि कोई भी उससे अछूता नहीं रहा। श्रीराम नाम का ध्वज आलीशान कोठियों पर नहीं बल्कि गरीब की झोपड़ी पर भी लगा नजर आया। इस दृश्य को देख राम राज्य की परिकल्पना साकार होती नजर आई। हर कोई श्रीराम के नाम में समाया हुआ नजर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...