शारदा रिपोर्टर
मेरठ। भामाशाह पार्क के मैदान पर यूपी और बिहार के बीच चल रहे रणजी मैच में मौसम ने खलनायक की भूमिका निभाई है। चार दिन तक खेले जाने वाले मैच के अंतिम दिन तक केवल एक पारी का ही खेल हो सका। बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंतिम दिन तीन बजे तक 245 रन बना लिये थे और उसका केवल एक विकेट बचा था।
गौरतलब है कि शुक्रवार से आरंभ हुए मैच पर के पहले ही दिन मौसम ने खलनायक की भूमिका निभाते हुए टॉस तक नहीं होने दिया। जबकि दूसरे दिन भी खेल तीन घंटे की देरी से शुरू हो सका था। यूपी के कप्तान ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन बिहार की टीम दिन के जरूरी ओवरों के पूरा नहीं होने के कारण आऊट नहीं हुई। यहां तक की अंतिम दिन भी बिहार की टीम ने दोपहर तीन बजे तक नौ विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिये थे।