इनर रिंग रोड पर बनेगी राजपूताना रोड

Share post:

Date:

खूब होगा सैर-सपाटा, ओपन थिएटर के साथ ले सकेंगे खान-पान का आनंद


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। गंगानगर में मवाना रोड से किला रोड तक 45 मीटर चौड़ी रिंग रोड दो महीने बाद बदले हुए रूप में दिखाई देगी। नाले किनारे बनी यह रिंग रोड अब शहर की शान बनने वाली है।

यहां नाले के किनारे दीवार बनाकर पौधरोपण किया जाएगा। विभिन्न तरह के फूल वाले पौधे रोपे जाएंगे, वहीं वर्टिकल गार्डन विकसित किया जाएगा। कियोस्क बनाए जाएंगे और लोग घूमते हुए चौपाटी के तर्ज पर चाट पकौड़ी के आनंद ले सकेंगे। तीन मीटर चौड़े साइकिल ट्रैक के साथ ही साइकिल स्टैंड भी रहेगा।

वाटरफॉल का लुत्फ लेंगे। आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। केंद्र सरकार की ओर से मिले विशेष बजट के अंतर्गत करीब 17 करोड़ से इसका निर्माण कराया जा रहा है।

परिवार समेत लोग आएं इसलिए बच्चों के खेलने का स्थान, खाने-पीने की व्यवस्था, बेंच, ओपन जिम रहेगा। सीमेंट की रंगीन टाइल्स से फुटपाथ बनाया जाएगा।

विभिन्न स्थानों पर जेब्रा क्रॉसिंग होगी। मेरठ विकास प्राधिकरण इस पर पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे बनाएगा। ओपन थियेटर पर नृत्य का आनंद भी मिलेगा। यहां ओपन थियेटर की सीढ़ियां बनेंगी।

प्रत्येक सीढ़ी के साथ रंगीन लाइट रहेगी। यह ऐसा स्थान होगा, जहां पर सांस्कृतिक रंगकर्मी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। काव्य व साहित्य मंच भी सजता रहेगा। प्रोजेक्टर पर भी फिल्म आदि दिखाने की व्यवस्था रहेगी।

मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि गंगानगर योजना की मवाना रोड से किला परीक्षितगढ़ रोड तक 2.19 किमी लंबी 45 मीटर चौड़ी महायोजना मार्ग को निर्मित किया जा रहा है। गंगानगर व आसपास के आवंटियों के साथ ही जनसामान्य के लिए यातायात को सुगम बनाने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि इस रास्ते को पेडिस्ट्रेन फ्रेंडली बनाया जाएगा।

इसका सौंदर्यीकरण, उच्चीकरण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि इसका डिजाइन, प्लानिंग, डिटेल ड्राइंग जिसमें स्ट्रीट फर्नीचर, लैंड स्कैपिंग, साइनेजिज आदि बनेंगे। इस पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...